विजय शंकर 

पटना : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ने आज महंगाई और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने की मांग को लेकर राज्य के कई जिलों में प्रदर्शन किया.घरों से बाहर निकल कर मुहल्लों की गलियों व चौराहों पर महिलाओं ने प्रदर्शन किया. कई जगह महिलाओं ने खाली सिलेंडर और सरसों तेल के खाली डब्बों के साथ प्रदर्शन किया और नारे लगाए तो कई जगह आक्रोशित महिलाओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका.
पटना में महंगाई के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि धुएं से मुक्ति का वादा करने वाली मोदी सरकार हर कुछ दिनों पर रसोई गैस की कीमत बढ़ा रही है. आज महिलाओं की आंखों में धुएं और बढ़ती महंगाई दोनों के कारण आंसू हैं. निजीकरण और पूंजीपति परस्त नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है .यह सरकार अंबानी-अडानी के मुनाफे के लिए जनता को निचोड़ने में लगी है. पिछले डेढ़ वर्षों से महामारी के कारण लोग पहले ही बेहाल हैं, उनके पास रोजगार नहीं है लेकिन सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने की कोई कोशिश नहीं कर रही है.

विभिन्न जगह प्रदर्शनों के जरिए ऐपवा ने मांग की है कि रसोई गैस की कीमत किसी भी हाल में ₹500 से अधिक नहीं होनी चाहिए. गरीबों के राशन में सिर्फ चावल और गेहूं ही नहीं दाल, तेल, चीनी और बच्चों के लिए दूध भी मिलना चाहिए. विभिन्न जगह इन कार्यक्रमों का नेतृत्व मीना तिवारी, शशि यादव,अनुराधा देवी, राखी मेहता, रीता वर्णवाल, सोहिला गुप्ता, सावित्री देवी, पिंकीं सिंह,इंदू सिंह, शोभा मंडल, वंदना सिंह, शनिचरी देवी,रीना सिंह जूही महबूबा,आब्दा खातुन,रानी प्रसाद आदि नेताओं ने किया .

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *