शाहाबाद ब्यूरो
आरा। भोजपुर जिले में सोन नदी में हो रहे बालू के अवैध खनन पर रोक नही लगते देख ब्राडसन कंपनी द्वारा बालू के खनन कार्य से हाथ खड़े किए जाने के बाद जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा जिले में बालू के खनन,परिचालन और भंडारण पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है बावजूद इसके चोरी छुपे और स्थानीय थानों की पुलिस की मिलीभगत से बालू माफियाओं द्वारा बालू का खनन,परिचालन और भंडारण रुकने का नाम नही ले रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा बालू कारोबार पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद पिछले दिनों सहार थाना के थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस मेंस एशोसिएशन के अध्यक्ष के भाई के साथ बालू का अवैध कारोबार किया जा रहा था।शिकायत मिलने पर इसकी जांच कराई गई तो मामला सच निकला और पुलिस मेंस एशोसिएशन के अध्यक्ष के भाई और सहार थानाध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।पुलिस मेंस एशोसिएशन के अध्यक्ष के भाई को अरवल स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जबकि सहार थानाध्यक्ष फरार हो गए।
अब एकबार फिर सहार थाना क्षेत्र में सोन नदी में पेउर के निकट बालू के अवैध धंधे में जुटे ट्रको का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी और एसपी राकेश दुबे के निर्देश पर छापेमारी की गई है।
पुलिस ने अवैध बालू के कारोबार में लगे 19 ट्रको को जब्त किया है।
पुलिस की आने की सूचना मिलते ही अवैध बालू कारोबार में लगे जेसीबी और पोकलेन लेकर बालू माफिया भाग निकले।बालू लोड करने पहुंचे 19 ट्रको को पुलिस ने जब्त किया है।सभी ट्रको से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों के अनुसार अभी भी सहार के बरूहि और ननऊर में अवैध बालू का कारोबार किया जा रहा है।यहां से सैकड़ो ट्रको से प्रतिदिन बालू की निकासी,ढुलाई और बिक्री की जा रही है जिससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है।