भोजपुर ब्यूरो
आरा। भोजपुर ब्यूरो भोजपुर जिले में बदमाशों ने सोमवार को एक शख्स को गोली मारकर जख्मी कर दिया , कारण लूट का विरोध बताया जा रहा है। फिलहाल घायल शख्स की हालत खतरे के बाहर है ऐसी सूचना मिल रही है।
भोजपुर जिले में विगत कुछ दिनों अपराध चरम सीमा पर है जिले में तकरीबन रोजाना ही गोलीबारी और गैंगवार की घटनाओं हो रही है और इसी बीच आज तड़के सुबह एक और मामला सामने आया है यहां लूट का विरोध करने पर हथियारबंद बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी।
मोबाइल लूट और गोलीबारी की यह घटना भोजपुर जिले के बड़हरा ब्लाक के पैगा गाँव की है जहां हथियारबंद लोगों ने एक शख्स को पहले रुकवाया और फिर पास के गांव का पता पूछने के बहाने उसका मोबाइल छीनने और पीछा करने पर गोली मार हथियार लहराते हुए फरार हो गए, जो चार की संख्या में थे।
इस वारदात में जख्मी युवक का नाम महेश यादव बताया जा रहा जख्मी युवक बड़हरा के नेकनाम टोला पंचायत के शालिग्राम सिंह के टोला का रहने वाला है। इसका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।
जख्मी युवक के मुताबिक रविवार देर शाम महेश यादव अपने मवेशियों के लिए चारा का बंदोबस्त करने सारंगपुर गया था और वहाँ से वापस आरा होते हुए पैगा के रास्ते अपने गांव शालीग्राम सिंह के टोला लौट रहा था इसी बीच रास्ते में बाइक सवार 4 बदमाशों ने पहले उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और गोली मारकर मौके से फरार हो गए। जख्मी युवक को गोली कमर में लगी हैं।