शाहाबाद ब्यूरो
आरा । भारतीय जनता पार्टी के भोजपुर जिला कार्यालय मे आगामी कार्यक्रमों को संचालित करने को लेकर जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी की अध्यक्षता मे रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक मे केन्द्र द्वारा निर्धारित आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोविड नियम का पालन करते हुए जिले के सभी मंडलो मे कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।इस कार्यक्रम को ले जिला महामंत्री श्रीभगवान सिंह और जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी को विशेष जिम्मेवारी दी गई है।
इस बात की जानकारी देते हुए भाजपा के जिला प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि कार्यक्रमो के सिलसिले में आगामी 22 जुन को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय एकीकरण मे मुखर्जी जी के योगदान पर चर्चा की जाएगी। संगोष्ठी मे प्रदेश स्तरीय नेता भी भाग लेंगे। इसके अलावे 23 जुन को सभी बुथ स्तर पर भी डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को मनाया जाएगा।इस कार्यक्रम को आयोजित कराने की जिम्मेवारी पार्टी के दो महामंत्री क्रमशः मदन स्नेही और अभिषेक राय को दी गई है।25 जुन को देश मे आपातकाल काल लगाए जाने वाले दिन को पार्टी द्वारा काला दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इस दिन लोकतंत्र रक्षक सैनिको को पार्टी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।इस कार्यक्रम को युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा।
जिला प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के मन की बात इस बार 27 जुन को प्रत्येक बुथ पर सुना जाएगा।इस कार्यक्रम की जिम्मेवारी जिला उपाध्यक्ष कौशल यादव को दी गई है।
जिले के कार्यकताओं को सीख देने हेतु पार्टी द्वारा ‘ई प्रशिक्षण’ दिया जाना है,जिसमे कार्यकर्ता ऑनलाइन तरिके से जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जिम्मेदारी अभिषेक राय,सचिन सिन्हा और कुमार गौतम को सौंपी गई है। आगामी 27 जुन से 31 जुलाई तक प्रदेश,जिला और मंडल स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक होगी,जिसको व्यवस्थित रूप से संचालित करने की जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष आदित्य विजय प्रताप और लव पांडेय सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि सोमवार 21जुन से चलने वाले सरकार द्वारा संचालित विशेष टीकाकरण कार्यक्रम मे सामाजिक सहभागिता निर्वहन हेतु पार्टी के कार्यकर्ता बढ चढ कर भाग लेंगे और लोगो के बीच जागरूकता बढाएंगे।इसके लिए अतिपिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष हरेराम चन्द्रवंशी को प्रभारी बनाया गया है।
23 जुन से 06जुलाई तक चलने वाले पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम को किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रंगबहादुर यादव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन कुमार सिंह और गजेन्द्र सिंह पूरे जिले मे संचालित करेंगे।पूरे जिले मे अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो,इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस अभियान से जुड़ेगे।
बैठक मे भाजपा के सभी जिला पदाधिकारी शामिल थे।
