संजय श्रीवास्तव
आरा। आज 4 माह पूर्व फेंकी हुई मिली संजू को माँ-बाप दोनों का साया मिल गया, एक पूरा परिवार मिल गया l बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान भोजपुर में संजू का लालन पालन किया गया और आज बंगाल की दंपति को वैधानिक रूप से गोद दिया गया l बता दे की भोजपुर डीएम राजकुमार ने संजू को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
