संजय श्रीवास्तव
आरा । संपूर्ण वैश्य परिषद बिहार के बैनर तले कलवार सेवा सदन के प्रांगण में संपूर्ण वैश्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें 23 अगस्त को वैसे परिवार के शिव शंकर की पुत्री के अपहरण घटित घटना को लेकर विशेष चर्चा की गई। मौके पर कानून भी लोगों के द्वारा विशेष न्यायिक सुझाव लिया गया। संबोधित करते हुए अध्यक्ष संजय महासेठ ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर इस घटना को लेकर कोई निर्णायक कार्य नहीं होते हैं तो पूरे शहर को जाम कर दिया जाएगा। उन्होंने डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव से इस कार्यक्रम के माध्यम से निवेदन किया कि जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। वही संस्थापक अध्यक्ष प्रेमचंद ने कहा कि अब व्यवसाई चुप नहीं बैठेंगे। संबोधित करने वालों में राज किशोर शर्मा, सचिव वशिष्ठ वैश्य, प्रवक्ता अविनाश शर्मा, अमित, दिलीप गुप्ता, अमीर चंद शर्मा, मदन प्रसाद, डॉक्टर नरेश, डॉ मनोज, बैजू, डॉक्टर शीलभद्र, कमल, सत्येंद्र सहित काफी संख्या में व्यवसाई मौजूद थे।