संजय श्रीवास्तव
आरा। 14 अक्टूबर को माउंट लिट्रा जी विद्यालय, बामपाली,( आरा )के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि आज
सीबीएसई द्वारा आयोजित पूर्व विदित और बहुप्रतीक्षित क्लस्टर मीट-3 ईस्ट जोन (बिहार/ झारखंड) टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2023-24
(14/10/23 -17/10/23) का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई, तत्पश्चात मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार राय,मंत्री (बिहार सरकार, कला -संस्कृति एवं युवा मंत्रालय), सुशील कुमार सिंह ( ब्यूरो चीफ,हिंदुस्तान), यशवंत सिंह (खेल अधिकारी, वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय,आरा), अरुण जी(सह निदेशक,हिंदुस्तान टाइम्स), संजय शुक्ला (पूर्व उप उपाध्यक्ष,जिंदल स्टील लि.)डॉक्टर राणा वीरेंद्र,डॉक्टर केएन सिन्हा, डॉक्टर रूंगटा,डॉक्टर निखिल गोयल, पंकज पांडे(मुख्य रेफरी), विद्यालय निदेशक श्री श्रेयांश जैन, उपाध्यक्षा सुचिता जैन ,प्राचार्य देवसी एम इत्यादि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित और झंडोत्तोलन किया गया।
बच्चों ने मुख्य अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया।
इसके साथ ही बच्चों ने बैंड के साथ ताल मिलाते हुए मार्च पास्ट पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।
विद्यालय निदेशक और प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों को शाल,पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों द्वारा मशाल जलाकर और आर्या पराशर द्वारा सभी प्रतिभागियों को खेल के नियमों के पालन हेतु शपथ दिला कर मीट के शुरू होने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर माउंट लिट्रा जी विद्यालय तथा डीपीएस विद्यालय आरा के छात्र – छात्राओं द्वारा नृत्य – संगीत तथा योग पर रंगारंग प्रस्तुति दी गई ।
मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने की सरकार की योजना की बात कही।
प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण द्वारा सभी अतिथियों को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया तथा साथ ही सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के तीनों शाखाओं की प्रधानाध्यापिकाएं, जी लर्न के वरीय अधिकारीगण, शिक्षक गण,अभिभावक गण और बच्चे भी मुख्य रूप से मौजूद थे।
टेबल टेनिस कोर्ट का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा फीता काट कर किया गया।
पहले दिन के हुए मैच में डॉक्टर डी वाई पाटिल विद्यालय( पटना) को सुरेंद्रनाथ विद्यालय( रांची) ने(3-0) से हराया तो वहीं दूसरी ओर बी एस ई बी(पटना) ने विद्या भारती(रांची)को,संत माइकल विद्यालय (पटना)ने माउंट लिट्रा जी विद्यालय ( आरा)को हराया।
प्रतियोगिता में 44 विद्यालयों के करीब 500 प्रतिभागी शामिल हुए हैं।खेल के तकनीक पदाधिकारियों में सीमा कुमारी, प्रीत, अभिषेक, राहुल कुमार , अंकित कुमार इत्यादि मुख्य रेफरी पंकज पांडे के साथ मौजूद थे।