अपने गांव बहियारा पहुंचने पर पूर्व सांसद आरके सिन्हा का स्वागत करते अभाकाम के जिलाध्यक्ष प्रो. सच्चिदानंद सहायअपने गांव बहियारा पहुंचने पर पूर्व सांसद आरके सिन्हा का स्वागत करते अभाकाम के जिलाध्यक्ष प्रो. सच्चिदानंद सहाय
शाहाबाद ब्यूरो
आरा।भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य,पूर्व राज्यसभा सांसद और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके सिन्हा से उनके भोजपुर जिला स्थित बहियारा आवास पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष और जगजीवन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो.सच्चिदानंद सहाय के नेतृत्व में महासभा के पदाधिकारियो की एक टीम ने मुलाकात की और हाल ही में अभाकाम के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने को लेकर उन्हें फूलों की माला से भव्य स्वागत कर अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष सहित पदाधिकारियो की टीम ने अभाकाम के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई और शूभकामनाएँ भी दी और कहा कि आपके नेतृत्व में कायस्थ समाज को राजनैतिक,सामाजिक,आर्थिक और सांस्कृतिक क्षेत्रो में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और आपके नेतृत्व में ही कायस्थ समाज पूरे देश और दुनिया मे चटानी एकता के साथ अपनी एकता का परचम लहराएगा।
पूर्व सांसद और अभाकाम के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके सिन्हा से अपनी मुलाकात के दौरान महासभा के भोजपुर इकाई के जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियो ने आरा के बाबू बाजार स्थित अति प्राचीन श्री चित्रगुप्त मंदिर और पूरे मन्दिर परिसर पर वर्षो से अतिक्रमण जमाये असामाजिक तत्वो से मन्दिर और मंदिर परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की गई।
पदाधिकारियों द्वारा पूर्व सांसद को यह भी जानकारी दी गई कि हाल ही में इन असामाजिक तत्वो और अतिक्रमणकारियों ने श्री चित्रगुप्त मन्दिर परिसर में आने जाने वाले मुख्य सड़क पर लोहे का स्थायी गेट लगाकर ताला लगा दिया है और श्री चित्रगुप्त मन्दिर में पूजा अर्चना और दर्शन के लिए आने जाने वाले भक्तों और श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की घटनाओं के साथ जान से मारने की धमकी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष और पूरी टीम की बातों को सुनने के बाद पूर्व सांसद और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके सिन्हा ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया और कहा कि इस मामले को उचित प्लेटफार्म पर रखूंगा और असामाजिक तत्वो और अतिक्रमणकारियों से श्री चित्रगुप्त मन्दिर एवं मन्दिर परिसर को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए अपनी तरफ से ठोस पहल करूंगा।
अभाकाम के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा का स्वागत करने वालो में अभाकाम के बरिष्ठ पदाधिकारी दिलीप श्रीवास्तव,चित्रांश युवा वाहिनी के सचिन सिन्हा, डॉ. संदीप कुमार,रिंकू सिन्हा सहित कई लोग शामिल थे।