शाहाबाद ब्यूरो
आरा। भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रख्यात चिकित्सक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ.सी.पी.ठाकुर ने कहा कि देश कोरोना की दूसरी लहर से उबर रहा है और अब कोरोना संक्रमण के आंकडें लगातार कम हो रहें हैं। भले ही संक्रमण के मामलों में कमी आयी है लेकिन अब भी कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है। लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों के पालन में ढिलाई कर रहे हैं। अगर इसी तरह के हालात रहे तो तीसरी लहर का खतरा और बढ़ जायेगा।
डॉ.ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार खबरें आ रही है। विशेषज्ञों ने भी आगाह किया है कि कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है इसलिए इससे बचाव और कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन बेहद जरूरी है।
डॉ.ठाकुर ने कहा कि यह बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि तीसरी लहर आये या नहीं आए, हमें इसकी पूरी तैयारी रखनी चाहिए क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लापरवाही की कीमत पूरे देश ने चुकाई थी। अचानक आई दूसरी लहर ने देश को संभलने का मौका ही नहीं दिया।
डॉ.ठाकुर ने लोगों से टीका लेने, मास्क पहनने, उचित दूरी का पालन करने और भीड़ वाली जगहों से बचने की अपील की है।