आरा के रमना मैदान में आयोजित होगा कार्यक्रम, इ-वेस्ट प्रक्रिया के तहत इकट्ठा किये गए पुराने बल्ब को डिस्पोज किया जायेगा

भोजपुर ब्यूरो 

आरा । देश के गांवों को दूधिया रौशनी से जगमग कर रात के अंधेरे को उजाले में बदलने की दिशा आरा के सांसद और भारत के विद्युत,नवींन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री(स्वतन्त्र प्रभार) आर के सिंह ने कदम बढ़ा दिया है।
आरा शहर के रमना मैदान में शुक्रवार को ग्राम उजाला योजना का शुभारम्भ देश के ग्रामीण इलाकों में रहकर भारत की सुख समृद्धि और विकास की कहानी गढ़ रहे ग्रामीणों को अंधेरे में मुक्ति दिलवाने में मिल का पत्थर बनेगा।
आरा के सांसद और भारत सरकार के विद्युत,नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा सह कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री आर के सिंह शुक्रवार को अपराह्न 12 बजे आरा के रमना मैदान से ग्राम उजाला योजना का शुभारम्भ करेंगे।

देश के ऊर्जा मंत्री आर के सिंह के लगातार आगे बढ़ रहे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय विकास की राह में ग्राम उजाला योजना की शुरुआत भी एक बड़ी उपलब्धियों की सूची में शामिल होने जा रही है।
ग्राम उजाला योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो को सस्ते दर पर एलईडी बल्ब उपलब्ध कराए जाएंगे।
एनर्जी एफिसिएन्सी सर्विस लिमिटेड(ईईएसएल) द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के परिवार को सस्ते दर पर उच्च गुणवत्ता के एलईडी बल्ब उपलब्ध कराएंगे।
ग्राम उजाला योजना के लिए नियुक्त कर्मी हर गांव में बिजली उपभोक्ताओं के घर जाएंगे और पुराने पांच बल्ब लेकर 10-10 रुपये में नये एलईडी बल्ब उपलब्ध कराएंगे।
इ-वेस्ट प्रक्रिया के तहत ग्रामीणों से इकट्ठा किये गए पुराने बल्ब को डिस्पोज किया जायेगा।
ग्राम उजाला योजना के अंतर्गत भारत संयुक्त राष्ट्र से कार्बन क्रेडिट को कैपिटलाइज करेगा। इससे उपभोक्ताओं पर भार भी नहीं पड़ेगा और सस्ते दर पर उपभोक्ताओं को एलईडी बल्ब मिलेंगे।
नौ वाट के एलइडी बल्ब की लागत करीब 70 रुपये और 12 वाट के एलइडी बल्ब की लागत करीब 80 रुपये है। ऐसे में 10 रुपये में बिजली उपभोक्ताओं को बल्ब देने के बाद करीब 60 और 70 रुपये प्रति बल्ब की लागत की भरपाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार करेगी।
इस योजना से ग्रामीणों को मिलने वाले एलईडी बल्ब से जहां बिजली की खपत में कमी आएगी वहीं क्लाइमेट चेंज में बड़ा योगदान मिलेगा।
शुक्रवार को शुरू होने जा रहे ग्राम उजाला योजना से देश के पर्यावरण में सुधार के साथ साथ मेक इन इंडिया के मिशन को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगा।
ग्राम उजाला योजना से भोजपुर के गांव दूधिया रौशनी से चकाचक तो होंगे ही साथ ही पहले चरण में 25 लाख लोगों को सस्ते दर पर घर बैठे एलईडी बल्ब भी मिल जाएंगे और बिजली के शुल्क में भी भारी बचत होगी।

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता डॉ. सुरेन्द्र सागर ने बताया कि कन्वर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा आयोजित समारोह में ग्राम उजाला योजना का शुभारम्भ शुक्रवार को होगा।यह कार्यक्रम पूरी तरह सरकारी कार्यक्रम है और कन्वर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के आमंत्रण पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी सहित जिले के पदाधिकारी,मंच,मोर्चा व प्रकोष्ठों के संयोजक,पदाधिकारी,मंडलो के अध्यक्ष,जिले से प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, सहित जिले के नागरिकगण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, बिहार सरकार के मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह सहित एनडीए के जनप्रतिनिधि व नेताओ को भी कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण प्राप्त हुआ है।सभी ग्राम उजाला योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का गवाह बनेंगे।
बता दें कि ग्राम उजाला योजना का शुभारम्भ बीते 15 मार्च को होना था किंतु अपरिहार्य कारणों से इसकी तिथि में विस्तार किया गया और अब शुक्रवार 19 मार्च को इस योजना का शुभारंभ होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *