हिजाब विवाद को लेकर सोशल मिडिया पर था सक्रीय, धारा 144 लागू
सुभाष निगम
नई दिल्ली /बेंगलुरू । कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच राज्य के शिवमोग्गा में रविवार रात करीब 9 बजे 26 वर्षीय बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या कर दी गई। युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है, जिसे देखते हुए शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसी बीच शिवमोग्गा शहर के सीगेहट्टी इलाके में कुछ बदमाशों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिए निषेधाज्ञा 144 लगा दिया है ।
शिवमोगा जिले के उपायुक्त आर सेल्वामणि ने कहा कि आज यहां शांत और सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है और हम कानून-व्यवस्था को बनाए हुए हैं। यहां धारा 144 लागू किया गया है। घटना की आगे की जांच जारी है। कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र का कहना है कि 4-5 युवकों के ग्रुप ने एक 26 साल के युवक की हत्या की है। साथ ही शिवमोगा में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए एहतियातन कदम उठाए गए हैं।
हिजाब विवाद के शुरू होने के साथ बजरंग दल भी इस मामले में काफी एक्टिव हो गया और लगातार सोशल मीडिया समेत सभी जगह शिक्षण संस्थानों में हिजाब ना पहनने का समर्थन कर रहा है। ऐसे में हर्षा की लिखी पोस्ट और इस घटना को आपस में जोड़ा जा रहा है। हालांकि, पुलिस अभी इस पर कुछ भी बोलने से बच रही है। एक तरफ जहां कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर माहौल पहले से ही तनाव पूर्ण था। ऐसे में बजरंग दल की एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद लोगों के बीच डर की स्थिति बनी हुई है। वहीं इस मामले में फिलहाल जांच जारी है और जिले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।