Kundan kumar
कुर्था,अरवल:-ई-किसान भवन में शुक्रवार को खाद विक्रेताओं के साथ प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य प्रसाद ने बैठक की। जिसमें खाद के आवंटन और वितरण पर चर्चा की गई। इसमें किसानों को सरकारी दर पर और सुलभ तरीके से यूरिया खाद उपलब्ध कराने पर गहन चर्चा की गई। खासकर छोटे किसानों को निर्धारित दाम पर खाद दिलाने पर जोर दिया गया। खाद को लेकर आ रही समस्या को दूर करने पर चर्चा की गई। मालूम हो कि कुर्था के अलग-अलग इलाकों से खाद निर्धारित दाम पर नहीं उपलब्ध होने की सूचना मिलती रहती है। गौरतलब है कि किसानों को रासायनिक खाद लेने में किसानों के रवि फसल में पसीने छूट गए थे। कई किसान बिना खाद के ही अपनी रवि फसल को छोड़ने को मजबूर दिखाई दिए थे अब खरीफ महोत्सव शुरू हो गई है। किसान अपने बिछड़े खेतों में डाल चुके हैं अब रोपनी की तैयारी में हैं वही रसायनिक खाद की किल्लत को लेकर के किसानों को परेशानी बढ़ा दी है। खाद विक्रेताओं ने भी खुदरा उर्वरक को बिक्री करने में कृषि पदाधिकारी के समक्ष बैठक के दौरान असंतोष जाहिर की है। खुदरा उर्वरक विक्रेताओं ने कहा कि हम लोगों को 266 रुपये में खाद बेचने का निर्देश दी जाती है लेकिन हमलोग को खाद दुकान पर लाने में 300 रुपये से अधिक का खर्च बैठ रहा है ऐसे में हम किसानों को सरकारी दर पर खाद कैसे दे सकतें हैं सरकार हमे दुकान पर सरकारी दर पर खाद उपलब्ध कराएं तब हमलोग को सरकारी दर पर किसानों को खाद बेचने में कोई आपत्ति नही है वहीं खुदरा खाद विक्रेताओं ने कहा कि सरकार हमें प्रति बोरा 5 से 7 रुपये का फायदा दिलावे तभी हमलोग खाद की बिक्री करेंगे । किसानों ने बैठक के दौरान पदाधिकारियों से किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने की बात कही उन्होंने कहा जिला प्रशासन एवं दुकानदारों की बीच कीमत को लेकर तालमेल नहीं बैठने से किसानों को कोई लेना देना है हमलोगों को तो किसी तरह खाद उपलब्ध कराया जाए इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अलावे सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, खुदरा खाद विक्रेता,जिला परिषद सदस्य महेश यादव,जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा,राजद प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास,विधायक प्रतिनिधि मंटु कुशवाहा एवं किसान नेता जनकदेव सिंह,विनय कुमार दरोगा,प्रोफेसर विजय कुमार,सकलदेव सिंह,इंजीनियर सरवर आलम मौजूद रहें