कुन्दन कुमार
अरवल:- एनटीपीसी तथा आरआरबी की परीक्षा में धांधली को लेकर आहुत बिहार बंद का अरवल जिले में व्यापक असर देखा गया। बंद समर्थक सुबह से ही सड़क पर उतर कर आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिए। बंद का नेतृत्व कर रहे अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार चुनाव के समय युवाओं से नौकरियों के वादे और दावे किए थे, लेकिन अब ग्रुप डी की परीक्षा के लिए भी छात्रों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
अरवल विधायक महानंद सिंह ने सरकार पर छात्रों की हित की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा की इस स्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बंद समर्थकों के प्रदर्शन के कारण जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली एनएच 110 और 139 से आवागमन ठप हो गया। इस रास्ते से आने-जाने वाले वाहन चालकों को काफी फजीहत हुई। दोनो एनएच पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई थी। आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट धाधली को लेकर छात्र संगठनों के अलावा कई राजनीतिक दलों ने जमकर किया प्रदर्शन
वहीं कुर्था प्रखंड में भी कई छात्र संगठनों और राजद ,कांग्रेस ,वामदल सहित महागठबंधन के कार्यकर्ता आरआरबी और एनटीपीसी के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतरे । इसके बाद अलग-अलग पार्टी के कार्यकर्ता कुर्था भाग 1 के जिला परिषद सदस्य रंजन यादव एवं कुर्था जिला परिषद भाग 2 जिला परिषद सदस्य महेश यादव के नेतृत्व में कुर्था में सड़क पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी जांच कमेटी बनाने अपनी बात को लेकर रेल मंत्री को सामने आने, एनटीपीसी के पीटी रिजल्ट में पदों का 20 गुना संशोधित रिजल्ट जारी करने, ग्रुप डी में केवल एक परीक्षा के पुराने नोटिफिकेशन पर अमल करने, और आंदोलनकारी छात्रों पर किए गए मुकदमे को वापस लेने और जेल में बंद सभी छात्रों को तुरंत छोड़े जाने की मांग भी की। प्रदर्शनकारियों ने बाजारों को घूम घूम कर बन्द कराया। इस प्रदर्शन में विनय कुमार दारोगा, सुनील यादव, अवधेश यादव,दीपक कुमार सहित विभिन्न महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।