कुन्दन कुमार 

अरवल:- अखिल भारतीय ईंट निर्माता महासंघ और बिहार ईट निर्माता संघ के आह्वान पर 8 सितंबर को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इसकी सफलता के लिए कई जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिसका नेतृत्व अरवल जिला अध्यक्ष विमलेश सिंह ने किया । जनसंपर्क अभियान कुर्था करपी वंशी प्रखंड क्षेत्र के भट्ठा मालिकों से मिलकर कार्यक्रम की सफलता के लिए आह्वान किया गया ।

भट्ठा मालिकों को बताया गया कि प्रदेश नेतृत्व के द्वारा 6 सूत्री मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन 8 सितंबर को किया गया है जिसमें जिले के सभी भट्ठेदार शामिल होंगे संघ ने सरकार से जीएसटी बढ़ोतरी को वापस लेने कोयला के अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि पर अंकुश लगाने, सब्सिडी आधारित कोयला का आवंटन बढ़ाने, ईट की सरकारी दर की बढ़ोतरी, सरकारी कार्यों में लाल ईंट की प्रतिबंध को हटाने के अलावे अन्य मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा । सरकार एक तरफ विकास की बात करती है तो दूसरी तरफ बैंक से कर्ज लेकर भट्ठा का संचालन करने वाले भट्ठा मालिकों को शोषण करने पर तुली हुई है । सरकारी कार्यों में लाल इट का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है जिसका सीधा असर निर्माताओं पर पड़ रहा है ।

जनसंपर्क के दौरान बंसी प्रखंड के एकरौंजा में अवस्थीत ईंट उद्योग निर्माता गौरी शंकर शर्मा , कुर्था क्षेत्र के अभिषेक कुमार , करपी क्षेत्र के देवेंद्र कुमार, अलख पासवान, दिनेश सिंह ,मधुकांत सिंह, सुखदेव सिंह, बृज साहू के अलावे अन्य ईंट उद्योग निर्माताओं से मिलकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आह्वान किया गया । इस अवसर पर जिला सचिव सत्येंद्र सिंह , कोषाध्यक्ष बैजनाथ पासवान,  संयोजक संपत कुमार, मीडिया प्रभारी नियाज आलम के अलावे अन्य लोग शामिल थे । उक्त बातों की जानकारी अरवल ईंट निर्माता संघ के जिला अध्यक्ष विमलेश शर्मा ने जनसंपर्क के दौरान दी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *