बिहार के नंबर वन थाने का खिताब मिला है कुर्था थाने को
अरवल ब्यूरो
अरवल: बिहार मे नंबर वन थाना बने कुर्था थाने को बिहार पुलिस महानिदेशक एसके. सिंघल द्वारा गुरुवार को पुलिस मुख्यालय पटना में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा बिहार में सर्वश्रेष्ठ थाना का खिताब मिलने के बाद कुर्था थाना प्रभारी दिनेश बहादुर सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर पुलिस महानिदेशक सिंघल ने कुर्था थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह के कर्तव्य निष्ठा की तारीफ करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है । उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार लगभग 16000 थानों में चयन के बाद बिहार के अरवल जिले के कुर्था थाना नंबर वन पर आया है, मैं आशा करता हूं कि आने वाले दिनों में भी कुर्था थाना अपनी बुलंदियों को छुएं । हालांकि इस मौके पर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह प्रशस्ति पत्र पाकर काफी गदगद दिखे ,वहीं उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय जिले के पुलिस कप्तान राजीव रंजन को दी । साथ ही पुलिस महकमे के जिले के आला अधिकारियों के साथ-साथ कुर्था थाना क्षेत्र के ग्रामीण जनता को भी इसके लिए धन्यवाद दिया है । उन्होंने कहा है कि आप लोगों के सहयोग ने ही कुर्था थाने को इस मुकाम पर पहुंचाया है । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जिले के आला अधिकारियों से लेकर तमाम लोगों का परस्पर सहयोग हमें शुरू से मिलते रहा है और हमेशा मिलता है और मैं कोशिश करूंगा कि आने वाले दिनों में भी इससे बेहतर करूं ताकि कुर्था थाने का बेहतर विकास हो सके ।