अरवल ब्यूरो
अरवल : समाहरणालय सभाकक्ष में ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी अरवल द्वारा की गई । इस मौके पर कार्यशाला में ग्राम पंचायतों का आर्थिक एवं सामाजिक विकास के मद्देनजर विभिन्न विभागों द्वारा ली जाने वाली योजनाओं का चयन उनका अनुमोदन और उनके क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत जानकारी जिला पंचायती राज प्रशाखा के प्रशिक्षकों के द्वारा उपलब्ध कराई गई ।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजनाओं का निर्माण पंचायत स्तर पर किया जाना है । ग्राम पंचायतों द्वारा सहभागी नियोजन से तैयार की गई कार्य योजना संसाधनों को बेहतर प्रबंध एवं विभिन्न संसाधनों के कन्वर्जन पर आधारित है । इसका उद्देश्य ग्राम पंचायतों को सामाजिक आर्थिक एवं व्यक्तिगत विकास की दिशा में प्रगतिशील करना एवं समुदाय को निर्णय लेने में सक्षम बनाना है जिससे विकास कार्यों में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व में बढ़ोतरी आएगी । आर्थिक विकास से संबंधित योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक न्याय से जुड़ी योजनाओं के चयन को प्राथमिकता देना इसका उद्देश्य है । प्रखंड से जुड़े कर्मी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा पूरे पंचायतों की मैपिंग की जाएगी मैप को लाइक करना है और पंचायत के माध्यम से उन योजनाओं की सूची बनानी है जो पूरे पंचायत के आर्थिक एवं सामाजिक विकास की दिशा में सकारात्मक बदलाव ला सके उनकी सूची बनाने के साथ-साथ ग्राम सभा से उसका अनुमोदन कराना स्थानीय स्तर पर उसका अनुश्रवण एवं उनके क्रियान्वयन की दिशा में ठोस कार्य किया जाएगा ।
कार्यशाला में पंचायती राज विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा जीपीडीपी के माध्यम से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई वहीं जिला पंचायती राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार द्वारा बताया गया कि जीपीडीपी से संबंधित योजनाओं के निर्माण से पंचायतों को स्थानीय स्वशासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने के लिए सक्षम बनाना पंचायतों को आर्थिक विकास एवं सामाजिक न्याय हेतु योजना बनाने और क्रियान्वयन करने के लिए सशक्त करना भी है ।
कार्यशाला में जीपीडीपी का उद्देश्य नीतिगत ढांचा जीपीडीपी का विशेषता ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने में पदाधिकारियों की भूमिका योजना बनाने के लिए विभिन्न चरण जीपीडीपी की प्रक्रिया जीपीडीपी में चयनित योजनाओं के आधार जीपीडीपी एवं उसके सतत विकास लक्ष्य इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यशाला में जिला परिषद, विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता अरवल, जिला स्थापना, उप समाहर्ता अरवल, जिला कृषि पदाधिकारी, अभियंता पथ निर्माण विभाग, जिला कल्याण पदाधिकारी अरवल, जिला पशुपालन पदाधिकारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।