प्रखंड भवन है जर्जर, रिस रहा है पानी, विभागीय अधिकारियों ने भवन को किया है क्षतिग्रस्त घोषित
रिपोर्ट:-कुन्दन कुमार
अरवल: स्थानीय प्रखंड मुख्यालय कुर्था का प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी कार्यालय, RTPS कार्यालय सहित पूरी बिल्डिंग जर्जर रहने के कारण उसमें पानी रिस रही है जहाँ आमलोगों को भी कार्य के लिए आना जाना होता है । अगर लागातार एक सप्ताह बारिश हो जाए तो किसी अनहोनी से इनकार नही किया जा सकता । ताजा मामला शुक्रवार को देखने को मिला जब प्लास्टर सहित पंखा कार्य करते कर्मी के बगल में जा गिरा । वहीं दूसरी तरफ भी छत का प्लास्टर गिरने लगा ऐसे में कब दुर्घटना घट जाए कहा नही जा सकता ।
कहते हैं कि जहां से निकलती है विकास की रोशनी वही जगह है विकास से महरूम है । जी हाँ हम बात कर रहे है अरवल जिले के कुर्था प्रखंड मुख्यालय की।
क्योंकि बाहर से बिल्डिंग की पेंटिंग तो अच्छी दिखती है लेकिन वही अंदर से ऊपर देखने पर भयावह तस्वीर देखने को मिलेगी। सरकारी आवास की बात करें तो जिस आवास को विगत पांच से छह साल वर्ष पहले हीं भवन निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त घोषित कर दिया गया था, बावजूद इस मामले पर अब तक जिले के आला अधिकारी सजग नही दिख रहे हैं । हालांकि भवन इतनी जर्जर है कि कभी भी धराशाई हो सकता है और कोई भी अधिकारी असमय काल के गाल में भी समा जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है । भवन इतनी जर्जर है जो सरकारी आवास विगत लगभग पांच से छह वर्ष पूर्व भवन निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त घोषित कर दिया गया था ऐसे में प्रखंड के अधिकारी काफी मजबूर दिख रहे हैं और तो और विभिन्न कर्मियों की आवास की बात की जाए तो आधे से ज्यादा कर्मचारियों की आवास रखरखाव के अभाव में धराशाई हो गए हैं तो कुछ आवास बचे भी हैं जिसमें एक्के दुक्के प्रखंड के कर्मी रहते हैं । प्रखंड कार्यालय का स्थिति बद से बदतर है । प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय या अंचल अधिकारी का कार्यालय सभी मानो जर्जर अवस्था में है जहां बरसात के दिनों में प्रखंड कार्यालय बारिश के पानी से सराबोर रहता है । ऐसे में अधिकारियों को अपने आवास में ही कार्य निपटाने की विवशता रहती है ।