प्रभारी जिला पदाधिकारी ज्योति कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक

अरवल ब्यूरो

अरवल: ज्योति कुमार, प्रभारी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में मनाने हेतु सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने के लिए समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में दिनांक 26 जनवरी 2022 को प्रातः झंडोत्तोलन,परेड कार्यक्रम, झांकी का प्रदर्शन, महादलित टोलों में झंडोत्तोलन सहित अन्य कार्यक्रम के आयोजन हेतु समीक्षा की गयी। जिले में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर के दृष्टिगत कोरोना के गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में आगंतुकों की संख्या को सीमित रखने का निर्णय लिया गया। प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा द्वारा अवगत कराया गया कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में गणतंत्र दिवस समारोह में आम जनता को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। समारोह में भाग लेने वाले महानुभावों को ई-कार्ड के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा। विभागीय निदेशानुसार गणतंत्र दिवस समारोह में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। समारोह स्थल पर आगंतुकों, वाहनों, स्टेज इत्यादि को सेनेटाइज करने तथा थर्मल स्कैनिंग की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नही किया जाएगा।
पूर्व वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन गांधी मैदान में किया जाएगा। बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी राजेश रंजन, प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा मृत्युंजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *