अरवल ब्यूरो
अरवल:-अवैध शराब छापेमारी अभियान के दौरान औरंगाबाद की ओर से आ रही पिकअप गाड़ी को रोककर बुलाकी बिगहा मोड़ यादव होटल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 139 से वाहन को कब्जे में लेकर कलेर थाने की पुलिस द्वारा जांच किया गया जिसमें शराब होने की पुष्टि होते ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन को कलेर थाना परिसर लाकर शराब की गिनती की गई जिसमें 60 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है, इस तरह लगातार कलेर पुलिस के द्वारा एनएच 139 से अंग्रेजी शराब लोडेड वाहन पकड़े जाने से साफ तौर पर दर्शाता है कि शराब माफियाओं द्वारा नए साल को देखते हुए इस रूट में शराब कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है, इस विषय पर कलेर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध हमने एक टीम गठित किया है शराब कारोबार के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान एवं एनएच 139 पर वाहन जांच अभियान चलाकर शराब लोडेड वाहनों को पकड़ने का काम किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि सुबह करीब 7:00 बजे शराब लोडेड पिकअप वैन को यादव होटल के समीप एनएच 139 से पकड़ा गया है चालक रामजिनेश कुमार गांव हिदायतपुर थाना महुआ जिला वैशाली के रहने वाला है चालक ने बताया कि दाउदनगर से पहले पेट्रोल पंप पर हमें दूसरे चालक के द्वारा गाड़ी मिला था गाड़ी को अरवल छोड़ना था वहां से दूसरे चालक के द्वारा गाड़ी को ले जाना था ,गाड़ी को कहां ले जाना था गिरफ्तार चालक के द्वारा इसकी जानकारी नहीं दिया गया है, गिरफ्तार चालक से थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार के द्वारा पूछताछ की जा रही है ।