अरवल ब्यूरो
अरवल:- अरवल पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं वाहन चेकिंग अभियान के तहत कुर्था पुलिस ने दर्जनों वाहनों को रोको टोको अभियान के तहत वाहन चेकिंग किया इस दौरान दो पहिया वाहन को बगैर हेलमेट, बगैर मास्क, वाहन के कागजात में त्रुटिपूर्ण कागजातों की जांच की इस दौरान दर्जनों वाहनों से जुर्माने की राशि भी वसूल की गई इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि अरवल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत कुर्था में रोको अभियान चलाया गया इसके साथ दर्जनों वाहनों से बगैर हेलमेट,ब त्रुटि पूर्ण कागजात वाले वाहन चालकों से जुर्माने की राशि वसूल की गई हालांकि वाहन चेकिंग अभियान होते ही कई वाहन चालक मुख्य सड़क छोड़ लूप लाइन से अपने गंतव्य स्थान को पहुंचने में ही बेहतर समझ रहे थे और वाहन चालक इधर-उधर के रास्ते से निकल रहे थे ज्ञात रहे कि लगातार वाहन चेकिंग अभियान के बावजूद कई वाहन चालक बगैर हेलमेट के वाहन चलाते दिख रहे हैं जबकि आए दिन बगैर हेलमेट पहन कर वाहन चलाने के वजह से आए दिन कई सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही है जिसमें कई लोग असमय काल के गाल में समा जा रहे हैं बावजूद वाहन चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं