कलेर रिपोर्टर
कलेर,अरवल:-मेहंदिया बाजार में उप डाकघर का उद्घाटन शनिवार को किया गया । जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी एवं अरवल विधायक महानंद सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उप डाकघर का उद्घाटन किया गया|इस दौरान औरंगाबाद के डाक अधीक्षक विनोद कुमार पंडित ने कहा कि डाकघर को पूर्णतः आधुनिक बना दिया गया है इससे उपभोक्ताओं को काफी सुविधाएं मिलेगी डाकघर में पैसा जमा करने वाले लोग कहीं भी पैसे की जमा निकासी कर सकते हैं|इसके अतिरिक्त लोगों को डाक विभाग की ओर से सभी सुविधाएं ऑनलाइन मिलेगी उन्होंने कहा कि बैंकों की तरह डाकघर को भी आधुनिक बना दिया गया है, वही अरवल सहायक डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि अब किसी भी तरह की समस्याओं का सामना ग्राहकों को नहीं करने पड़ेगा|मालूम हो कि उसरी एवं कलेर बाजार में कंप्यूटराइज पोस्ट ऑफिस के माध्यम से लोग काम करते थे इस स्थिति में दर्जनों गांव के लोगों को 3 किलोमीटर इधर से उधर जाकर पोस्ट ऑफिस से लाभ लिया जाता था लेकिन मेहंदिया बाजार में पोस्ट ऑफिस खुलने से लोगों में हर्ष है इस अवसर पर स्थानीय व्यवसायियों ने कहा कि दूसरी पोस्ट ऑफिस में जाने से छुटकारा मिलेगी वही समय का भी बचत मिलेगी|इस मौके पर जिला अध्यक्ष जेडीयू मंजू कुमारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष टूटू शर्मा समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे|