अरवल ब्यूरो
करपी,अरवल:- जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के तत्वावधान में विशेष विधिक जागरूकता अभियान के तहत करपी प्रखंड क्षेत्र के नगवां पंचायत में आदिवासियों का संरक्षण एवं उनके प्रवर्तन के साथ साथ पूर्व संस्था मध्यस्थता एवं वाणिज्यिक विवाद में समझौता विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई चर्चा के दौरान नगवां पंचायत के मुखिया तपेश्वर चौधरी एवं सरपंच रंगु चौधरी सहित कई ग्रामीणों ने चर्चा में भाग लिया । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता शशिकांत शर्मा व पारा विधिक स्वयंसेवक संजय कुमार ने बताया कि आदिवासी समुदाय अपनी परेशानी संबंधित मामलों में बेहिचक हमसे मिले उन्हें प्राधिकार के माध्यम से निशुल्क न्याय एवं संरक्षण दिलाई जाएगी । इस मौके पर मुखिया सरपंच के अलावे आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका, आशा कार्यकर्ता समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।