पूर्व विधायक 15 वर्षों तक प्रतिनिधित्व किया लेकिन उन्होंने इस समस्या का नहीं कराया समाधान

अरवल ब्यूरो 

अरवल: विगत कई वर्षों से सड़क जाम की समस्या झेल रहे कुर्था वासियों को जल्द मिलेगी निजात । 
उक्त बातें बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के डाक बंगला परिसर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कुर्था राजद विधायक बागी कुमार वर्मा ने कही  ।

साथ हीं उन्होंने कहा कि लगभग 3 करोड़ 16 लाख की लागत से कुर्था बाजार की सड़क को चौड़ीकरण तथा नाला निर्माण ब कुर्था में बायपास निर्माण के लिए 10 करोड़ 78 लाख रुपए रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है । उन्होंने कहा कि जब हमें कुर्था विधानसभा के क्षेत्र की जनता ने कुर्था का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया तब हमें लगातार कुर्था बाजार की सड़क जाम की समस्या की शिकायतें मिलती रही है जिसको लेकर हमने काफी गंभीरता से लिया और दिन रात मेहनत कर लगातार राज्य सरकार के अधिकारियों व पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से मुलाकात कर कुर्था के लोगों के बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण कराने के लिए प्रयासरत रहा जिसका प्रतिफल है कि हमने बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से मिलकर इस मामले का समाधान करवाया ।
उन्होंने कहा कि कुर्था बाजार की सड़क के चौड़ीकरण के अलावा कुर्था में बाईपास निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हो गई है और बहुत जल्द यह योजना टेंडर में जाएगी उसके बाद कुर्था बाजार को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी हालांकि पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चाहे इस कार्य के लिए जो भी क्रेडिट ले लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि विगत 15 वर्षों से कुर्था विधानसभा क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड के विधायक ने प्रतिनिधित्व किया, बिहार में उनकी सत्ता थी लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने इस समस्या से मुक्ति दिलाना जरूरी नहीं समझा और जब हमने मेहनत कर इस मामले को अंजाम तक पहुंचाया तो आज लोग तरह तरह का प्रलाप कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि मैं यह सारी बातों से घबराने वाला नहीं हूं क्योंकि मैं काम पर विश्वास रखता हूं और हमने काम किया आलोचना लोग करते रहे इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कुर्था बाजार के लोग जाम की समस्या से कराह रहे थे, लेकिन हमने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया और राज्य सरकार के सभी अधिकारियों से अपनी मांग को मांगा और हमारी मांगे पूरी हुई इसके लिए मैं कुर्था विधानसभा क्षेत्र के तमाम जनता को बधाई देना चाहता हूं जिनके सहयोग से हमने यह कार्य पूर्ण कराया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *