अरवल ब्यूरो
अरवल:- कुर्था बाजार स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन नोडल पदाधिकारी अशोक द्विवेदी ने फीता काटकर किया।
शुक्रवार को कुर्था वीरेंद्र विद्रोही चौक के निकट राणा मार्केट में आयोजित कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी अशोक द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र पर दवा उपलब्ध हो जाने से गरीब और असहाय लोगों पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा। इस प्रधानमंत्री जनऔषिधि केंद्र के खुलने से लोगों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दवा मिलेगी। विशेष रुप से गरीब और वंचित लोगों के लिए सस्ती कीमतों पर दवाई उपलब्ध होगा।
इस केंद्र से दवाओं की खरीदारी से खर्च को कम से कम किया जा सकता है। केंद्र पर सभी दवाएं उपलब्ध रहेगी। जन औषिधि केंद्र पर 1250 से अधिक किस्म की दवाएं व करीब 154 सर्जिकल सामग्री भी उपलब्ध है। जन औषधि केंद्र के माध्यम से बाजार के मुकाबले पीएम जन औषधि दवाओं से रोगियों को 50 से 90% तक की आर्थिक बचत होगी। उन्होंने कहा कि दवाओं पर खर्च को कम करने के लिए गुणवत्तापूर्ण दवाओं के लिए यह केंद्र गरीबों के लिए काफी राहत प्रदान करेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब लोगों को सुविधा देने के लिए कम मूल्य में दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर लाभकारी योजना चलाई है। जिससे देश की जनता लाभान्वित हो रही है। केंद्र सरकार द्वारा पीएम जन औषधि केंद्र खोले जाने का उद्देश्य गरीब लोगों को सस्ती एवं गुणवत्ता युक्त दवाइयां उपलब्ध कराना है। औषधि केंद्र के संचालक सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि जन औषधि केंद्र में विभिन्न प्रकार के गुणवत्ता युक्त 1250 उत्पाद है। जिनका रेट बाजार में बिक रही दवाइयों से करीब 50 से 90 प्रतिशत तक कम है। इस मौके पर कुर्था प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान, सुधीर कुमार,कंचन शर्मा, जितेंद्र शर्मा, राय जी, अनिल सिंह,मनीष कुमार, कुंदन कुमार आदि मौजूद रहे