निधवा पंचायत के लोदीपुर एवं निधवा बाला बाजार गांव में सामाजिक कार्यकर्ता राम प्रकाश सिंह उर्फ चुम्मन सिंह ने बांटे कम्बल
अखिलेश कुमार
कुर्था , अरवल : कुर्था प्रखंड के निधवा पंचायत के लोदीपुर एवं निधवा बाला बाजार गांव में सामाजिक कार्यकर्ता राम प्रकाश सिंह उर्फ चुम्मन सिंह ने गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया । करीब 400 गरीबों के बीच उन्होंने कंबल बांटे । वैसे लोगों के बीच कंबल बांटे गए जो गरीब और लाचार थे और भीषण ठंड में उनका जीना दुश्वार हो गया था ।
कंबल वितरण के बाद मीडिया से बात करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राम प्रकाश सिंह उर्फ चुम्मन सिंह ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है । जिनके पास जानलेवा ठंड में जीने के लिए कपड़े नहीं है, वैसे व्यक्तियों को नामित कर उनके बीच कंबल वितरण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे जरूरतमंद लोगों को उनके गाँव- घर जाकर, उनके गांव जाकर कंबल वितरण किया जाएगा ताकि मानवता की सही सेवा हो सके । उन्होंने कहा कि गरीबों के बीच कंबल बांटकर उन्हें काफी आत्म संतुष्टि हुई है । समाज सेवा से जुड़े अन्य लोगों से भी इस तरह के ठंड में कंबल बांटने अथवा गरीबों और सहायकों की मदद करने या अपील की ताकि गरीबों की जान बच सके । इस मौके पर पत्रकार अखिलेश कुमार, दुलारचंद यादव, रमेश कुमार सहित काफी लोग उपस्थित थे ।