अरवल ब्यूरो
अरवल : शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के साथ अरवल जिला मुख्यालय में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा की दो दिवसीय राज्य परिषद की बैठक 11 सदस्य कमेटी मंडल की अध्यक्षता में शुभारंभ हुई । बैठक में मनरेगा मजदूरों एवं केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन नीतियों के खिलाफ सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा जारी है ।
मुख्य अतिथि के रूप में पोलितब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य एवं अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा सहित भाकपा माले के विधायक ने कहा के देश के खेत मजदूर गुलामी के दौर से गुजर रहे हैं । केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन काले कानून से गरीबों के खाने पर भी सोचना पड़ेगा, इन सब सारी मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन चलाने के लिए गांव गांव तक लोगों को जागरूक करने की जरूरत है ।
बैठक में सिकटा विधायक सह राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, फुलवारी विधायक सह राज्य सचिव गोपाल रविदास, दरौली विधायक सह सम्मानित अध्यक्ष सत्यदेव राम, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद सहित बिहार के सभी जिलों से प्रतिनिधि के रूप में सैकड़ों की संख्या में नेताओं ने भाग लिया।
बैठक में मुख्य रूप से काले कृषि कानून के विरोध में आगामी 6 फरवरी को राष्ट्रव्यापी चक्का जाम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी नेताओं ने फोकस किया एवं इसे सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरने का आह्वान किया ।