अरवल ब्यूरो
अरवल:अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के देवदत्त बीघा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सरसों के खेत में एक महिला अचेत अवस्था में मिली । इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को सूचना दी । जैसे ही कुर्था थाने को इस बारे में सूचना मिली कि एक महिला अचेत अवस्था में खेत में पड़ी हुई है, आनन फानन में कुर्था पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और अचेत अवस्था में महिला को कुर्था पीएससी में भर्ती कराया । हालांकि पीएचसी के डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल अरवल के लिए रेफर कर दी ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस महिला की पहचान मिन्ता देवी 30 वर्ष पति रंजीत यादव देवदत्त बिगहा निवासी बताई जाती है । उक्त महिला अपने घर से सोमवार से लापता थी । परिजनों द्वारा काफी छानबीन करने के बाद पांचवें दिन शुक्रवार को कुर्था थाना को सुबह करीब 9 बजे सूचना दिया गया कि मेरी पत्नी और गांव के ही एक युवक सोमवार से लापता है । पुलिस जैसी हीं छानबीन में जुटी थी कि परिजनों द्वारा शाम को करीब 3 बजे के करीब सूचना मिली कि एक खेत में अचेत अवस्था में महिला पड़ी है। उसके बाद कुर्था थाना के पुलिस दलबल के साथ देवदत्त बीघा गांव पहुंची और उस महिला को अपने साथ लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था लाया । महिला अभी साफ साफ बोलने की स्थिति में नहीं है । स्थानीय थाने के पुलिस उस महिला से पूछताछ करने में जुटी हुई है ।