परिजनों को प्रशासन ने दिया बीस हजार का चेक
अरवल ब्यूरो
अरवल । अरवल जिले के कुर्था प्रखंड अंतर्गत बेनीपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई । परिजनों का रोते -बिलखते बुरा हाल हो गया है । जानकारी के अनुसार बारा गांव निवासी नीरज कुमार अपने एक साथी के साथ किसी काम से धरनई गए थे । लौटने के क्रम में पीछे से पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों बेनीपुर मोबाइल टावर के समीप गिर पड़े । हालांकि गिरने के बाद दोनों बेहोश हो गये । आनन-फानन में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था लाया गया जहां चिकित्सकों ने नीरज कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि एक युवक घायल हैं । मृतक के परिजन ने कुर्था थाने में आवेदन देकर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मेरे बेटे को बदनीयति से अज्ञात पिकअप वाहन द्वारा धक्का मारकर हत्या कर दी गई है। हालांकि मृत युवक को अरवल सदर अस्पताल में अंतर परीक्षण कराया गया, वहीं मृतक के परिजनों को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा परिवारिक लाभ योजना के तहत ₹20000 का चेक प्रदान किया गया ।
