नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना । पटना साहिब सांसद एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद आज पटना पहुंचे ही पटना एयरपोर्ट से सीधा रूबन अस्पताल पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ता एवं पूर्व मुखिया श्री नीलेश यादव जी को विगत दिनों अपराधियों ने गोली मार दी थी।
श्री प्रसाद आज पटना के रूबन अस्पताल में जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके आवास जाकर उनकी पत्नी से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत दी और उनका हौसला बढ़ाया।
श्री प्रसाद ने कहा की जब यह घटना हुई तो वे संसद सत्र में व्यस्त थे लेकिन वे लगातार पटना के रूबन अस्पताल के डॉक्टर्स से बात करते रहे। वे दिल्ली एआईआईएमएस के न्यूरो सर्जन डॉक्टर सत्यार्थी से बात कर रूबन अस्पताल के डॉक्टरों से भी बात करवाई। डॉक्टर्स ने कहा की लाइनअप और ट्रीटमेंट ठीक है और डॉक्टर्स अच्छी कोशिश कर रहे है।
पत्रकारों से बात करते हुए श्री प्रसाद ने कहा की नीतीश-तेजस्वी सरकार की कमजोर कानून व्यवस्था के चलते तेजी से बढ रहा अपराध का ग्राफ चिंताजनक है। बिहार में बढ़ता अपराध आपकी कुशासन को बेनकाब कर रहा है। नीतीश बाबू, पटना में निरंतर बढ़ रही अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए आपकी पुलिस क्या कर रही है? इस घटना को घटित हुए पांच दिन हो गए फिर भी अपराधी अभी पकड़ से क्यों बाहर है? किस सुशासन की बात करते है नीतीश बाबू? । श्री प्रसाद ने कहा की पटना जैसे बड़े शहर में आय दिन गोली बारी हो रही है,है हर दिन अखबारों में लूट, डकैती, हत्या आदि होती रहती है। पटना साहिब के सांसद के नाते और पटना,बिहार के नागरिक के नाते आपसे उम्मीद करूंगा की पुलिस इस मामले को सख्ती से लेंगी। अभी तक कोई भी दोषी पकड़े नही गए यह बहुत ही पीड़ादायक है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *