मनोज कुमार दिल्ली के प्रदेश सचिव, बिहार के मीडिया अध्यक्ष विजय शंकर व नरेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बने
बिहार ब्यूरो
पटना । राष्ट्रीय महासचिव (धर्म प्रकोष्ठ) राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के अजीत सिन्हा ने कहा कि पटना निवासी अशोक कुमार को राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है । साथ ही बिहार में संगठन के विस्तार की भी जिम्मेदारी दी है ।
पटना , बिहार निवासी अशोक कुमार जी को 1008 श्री सर्वानंद हरे कृष्ण महाराज, मुख्य संरक्षक सह संस्थापक, राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के हस्ताक्षर से हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से राष्ट्रीय महासचिव (धर्म प्रकोष्ठ) अजीत कुमार सिन्हा और कार्यकारी अध्यक्ष मेघराज कुमावत की अनुशंसा पर बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर आसीन किया गया है । उनसे संस्था के उद्देश्यों के अनुरूप आचरण करने का आग्रह किया गया है । यह विदित है कि अशोक कुमार मानव सेवक के रूप में भी जाने जाते हैं । वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा समर्थक मंच की हैसियत से राज्य की सेवा कर रहे हैं । इन्हें राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के तमाम अधिकारियों व पदाधिकारियों की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बिहार की कार्यकारिणी के गठन के उपरांत प्रखण्ड, जिला और राज्य स्तर पर संगठन को मजबूत कर सनातन के धर्म के सुदृढ़ीकरण हेतु अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान देने को कहा गया है l
इसके साथ ही राष्ट्रीय सनातन वाहिनी दिल्ली के प्रदेश सचिव पद पर मनोरंजन प्रसाद श्रीवास्तव को, बिहार प्रदेश के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर को और बिहार प्रदेश के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नरेंद्र प्रसाद को नियुक्त किया गया है । सभी नवनियुक्त अधिकारीयों से संगठन के विस्तार और संगठन के उद्देश्यों को प्रचार प्रसार किए जाने का दायित्व सौंपा है । राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के संस्थापक और मुख्य संरक्षक 1008 श्री सर्वानंद हरे कृष्ण महाराज की ओर से यह नियुक्ति की गई है और सभी पदाधिकारियों से उन्होंने अपेक्षा की है संगठन के राष्ट्र हित और समाज उत्थान के क्षेत्र में सदेव सहयोग मिलेगा । पदों पर नियुक्ति फिलहाल 2 वर्ष तक के लिए मान्य रहेगा । नयी नियुक्तियों पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता रानी कटारा, संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मेघराज कुमावत, राष्ट्रीय महासचिव गजुला करुणा और राष्ट्रीय सलाहकार नीतू वैष्णव समेत वाहिनी के सभी पदाधिकारियों ने शुभकामना दी है ।