13 मिनट के संबोधन में विकास व सरकार की उपलब्धियों पर बात,
सदन के बाहर वाम दलों ने किया जोरदार प्रदर्शन
विजय शंकर
पटना । बिहार विधानसभा में आज राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण के दौरान जबरदस्त हंगामा किया गया । इसी हंगामे के बीच सीएम नीतीश कुमार की उपस्थिति में राज्यपाल ने 13 मिनट तक सदन में नेताओं के बीच संबोधन दे पाए और विपक्ष की टोकाटोकी के बीच बिहार सरकार के विकास कार्यों का जिक्र किया और बीती सरकार की उपलब्धियां एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया । राज्यपाल ने अपने पूरे भाषण में 19 लाख रोजगार की बात ही नहीं की । सदन के बाहर वाम दलों के नेताओं व विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया और बैनर -पोस्टर के साथ सरकार विरोधी नारे लगाये । वाम दल के नेताओं ने नारेबाजी में कहा कि मानदेय नहीं चलेगा , मोदी सरकार हाय-हाय ,किसानों के खिलाफ बने कानून को सरकार वापस ले । वाम दल के नेताओं का नेतृत्व विधायक महबूब आलम कर रहे थे ।
विपक्ष के शोर-शराबे के बीच ही राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास को चुना है । सरकार राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है । इसके साथ उन्होंने यह भी कहा की मौजूदा सरकार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है । कोरोना संकट में बिना किसी भेदभाव के सभी तक मदद पहुंचाई गई । केंद्र सरकार ने भी कोरोना संकट में राज्य की खूब मदद की । राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि की दिशा में काम कर रही है । कृषि प्रधान राज्य में जैविक खेती को बढ़ाने का काम भी राज्य सरकार कर रही है ।
राज्यपाल फागू चौहान ने बिजली और रोजगार की दिशा में काम करने के लिए राज्य सरकार की तारीफ की । फिर उन्होंने कहा कि, बिहार में बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं । घर-घर बिजली को पहुंचाया गया है । बिहार में ‘सात-निश्चय’ के तहत भी कार्य किया जा रहा है । ‘हर घर नल जल’ योजना भी करीब-करीब पूरी हो चुकी है । सरकार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है । सरकार की नीतियों के कारण पिछले 15 साल में राज्य की विकास दर सबसे अच्छी रही है ।
इस बीच राजद के नेता सुबोध राय का कहना है कि अब मर्यादा बची कहां जो मर्यादा की बात करें । सत्ता पक्ष के लोगो ने मर्यादा तार कर दिया है । इसका आरजेडी पुरजोर तरीके से विरोध करेगी. गुरुवार को होने वाले वाद विवाद में भी आरजेडी इस मुद्दे को उठाएगी ।