विजय शंकर
पटना।आज बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज में एफएम् रेडियो प्रसारण के चरण-III के नीलामी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव संजीव शंकर ने उद्यमियों एवं व्यवसायियों को नीलामी कि प्रक्रिया एवं मानदंड के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया I
चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मित्रों आपको बता दूँ कि भारत सरकार द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के माध्यम से FM Radio क्षेत्र को निजी भागीदारी के लिए खोला है I वर्तमान में 26 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों के 113 शहरों में 388 FM Radio Station चल रहे हैं I इसी क्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने एफएम् रेडियो प्रसारण के चरण &III(बैच 3) को निजी भागीदारी के तहत खोलने का निर्णय लिया है I इसके तहत भारत के 234 नये शहरों में 730 नये एफ एम् चैनल प्रारम्भ करने का प्रस्ताव है I बिहार में भी 18 स्थानों यथा – आरा, औरंगाबाद, बगहा, बेगूसराय, बेतिया, भागलपुर, बिहार शरीफ, छपरा, दरभंगा, गया, किशनगंज, मोतिहारी, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा, कएसासाराम, सीतामढ़ी एवं सिवान में 57 निजी एफ एम् रेडियो चैनल के प्रारम्भ किये जाने का प्रस्ताव है, जो नीलामी के माध्यम से दिया जायेगा I
मुख्य अतिथि संयुक्त सचिव संजीव शंकर ने कहा कि भारत सरकार चाहती है कि देश के सभी भागों के सुदूर क्षेत्र तक एफ एम् रेडियो पहुचे जिससे कि स्थानीय स्तर के हर प्रकार सूचनाओं कि जानकारी प्राप्त हो सके I वर्तमान में इस पर मीडिया का दबदबा है इसलिए सरकार का प्रयास है कि हर क्षेत्र के लोग इसमें शामिल हों I उन्होंने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से नीलामी के पूरी प्रक्रियायों एवं मानदंड के बारे में विस्तार पूर्वक जानकरी देते हुए उद्यमियों एवं व्यवसाइयों से इसके नीलामी में भाग लेने का अनुरोध किया I
इस कार्यक्रम में चैम्बर की ओर से उपाध्यक्ष आशीष शंकर एवं प्रदीप चौरसिया, महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय, मुकेश जैन, रामचन्द्र प्रसाद, पवन भगत, राजा बाबु गुप्ता, विकास कुमार, श्याम बिहारी प्रसाद एवं अन्य सम्मानित सदस्य सम्मिलित हुए ।