निर्वाणी अखाड़ा प्रमुख ने गृह मंत्रालय को भेजा कानूनी नोटिस

अयोध्या । महंत धर्मदास ने राम मंदिर ट्रस्ट के गठन पर सवाल उठाते हुए उसे अवैध बताया और गृह मंत्रालय को कानूनी नोटिस भेज दिया है । नोटिस में कहा गया है कि राम मंदिर के निर्माण के लिए गठित किया गया ट्रस्ट अवैध, मनमाना और पिछले साल नवंबर में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है । .
निर्वाणी अखाड़े के प्रमुख महंत धर्म दास ने गुरुवार को गृह मंत्रालय को एक कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के गठन को अवैध बताया गया है । साथ ही कोर्ट के हिसाब से ट्रस्ट के गठन और नियंत्रण की मांग की गई है ।
नाराज चल रहे महंत धर्मदास ने राम मंदिर ट्रस्ट के गठन पर सवाल उठाते हुए उसे अवैध बताया । कानूनी नोटिस में उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए गठित किया गया ट्रस्ट अवैध, मनमाना और पिछले साल नवंबर में दिए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है । महंत धर्मदास ने गृह मंत्रालय से अपील की कि अगर इस मामले में जल्द ही कोई ठोस कदम उठाया जाए, नहीं तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगे ।
निर्वाणी अखाड़ा के महंत धर्मदास ने कहा कि ट्रस्ट को अवैध तरीके से बनाया गया है, राम मंदिर ट्रस्ट सुप्रीम कोर्ट और संत समाज की मंशा के हिसाब से नहीं बना है. नोटिस में उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ के चलते राम मंदिर की संपत्ति को हड़पने के लिए ट्र्स्ट बनाया गया है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *