रांची । भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सीएम हेमंत सोरेन को लगातार निशाने पर ले रखा है । वहीँ भाजपा झारखंड प्रदेश महिला मोर्चा की तरफ से राजधानी रांची से लेकर जिलों में मुख्यमंत्री के पुतले फूंके जा रहे हैं। मुंबई में मॉडल के साथ दुष्कर्म के मामले ने झारखंड की राजनीति उन्होंने गरमा दी है ।
बाबूलाल मरांडी ने गोड्डा में रविवार की देर शाम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संगठन को लेकर बैठक की। इस दौरान कहा कि संगठन व कार्यकर्ता पार्टी के स्तंभ है। संगठन की मजबूती प्राथमिकता होनी चाहिए। जनता से जुड़े रहें। जनता की समस्या को प्राथमिकता दें। भाजपा चरणबद्ध तरीके से राज्य सरकार के विरुद्ध कार्यक्रम चलाएगी।
बाबू लाल मंराडी ने इस मामले को झारखंड के सभी जिलों में दौरा कर पूरे मामले से जनता को अवगत कराने का निर्णय लिया है । बाबू लाल मरांडी ने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने और मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है । इसके बाद उन्होंने अगले दिन पाकुड़ और गोड्डा जिले के दौरा कर जनता के बीच पूरे मामले को रखा ।
उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति बदतर होती जा रही है। वर्तमान सरकार सभी मोर्चा पर विफल रही है। विकास कार्य ठप पड़े हुए है। भ्रष्टाचार का बोलबाला है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। बाबू लाल मरांडी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। कोयला, बालू, पत्थर का बड़े पैमाने अवैध खनन व परिवहन हो रहा है। यहां काली कमाई जरिया बन चुका है। कहा कि गोड्डा में माफिया हावी है। लोगों में निराशा का माहौल है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *