रामगढ़ जिले के तालाटांड़ पंचायत में आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ

रांची ब्यूरो 
रामगढ़ : जिले के तालाटांड़ पंचायत में आज आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी के रूप में सचिव उद्योग श्रीमती पूजा सिंघल के द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर विधायक बड़कागांव सुश्री अंबा प्रसाद और उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा तथा जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

नोडल पदाधिकारी-सह-सचिव श्रीमती पूजा सिंघल के द्वारा जानकारी दी गई कि 16 नवंबर 2021 से चल रहे आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले में अबतक 21,900 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त हुए आवेदनों में से लगभग 13 हजार आवेदनों का निष्पादन हुआ है, जो कि 58% से अधिक है और राज्य में आठवें नंबर पर है। आज के इस शिविर में इस में लोगों के बीच में तत्काल सर्वजन पेंशन योजना स्वीकृत की गई एवं नोडल पदाधिकारी-सह-सचिव उद्योग श्रीमती पूजा सिंघल तथा विधायक सुश्री अंबा प्रसाद के द्वारा लोगों के बीच में पेंशन का वितरण किया गया। शिविर में छ: माह से ऊपर के बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। लोगों के बीच में मनरेगा जॉब कार्ड वितरण किए गए, कन्यादान योजना अंतर्गत जिनकी विगत 1 वर्ष में शादी हुई है उनके बीच में कन्यादान योजना के चेक का भी वितरण किया गया। शिविर में पात्र छात्र- छात्राओं को स्वीकृत छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। अलग-अलग बैंको द्वारा केसीसी का वितरण भी किया गया। इसके साथ ही सोलर लैंप तथा दिव्यांगजनों के बीच में व्हीलचेयर का वितरण भी किया गया। साथ ही साथ सीएमईजीपी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन भी प्राप्त किए गए।

नोडल पदाधिकारी-सह-सचिव श्रीमती पूजा सिंघल ने कहा कि मुख्यमंत्री के परिकल्पना के अनुसार जो भी शिविर लग रहे हैं इन शिविरों में लोग बढ़-चढ़कर भाग लें, स्वास्थ्य जांच कराएं, कोविड वैक्सीनेश की पहली और दूसरी डोज सभी व्यस्क लें, इसको लेकर शिविर में उपस्थित लोगों से अपील की गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *