पटना के गायघाट व भद्र घाट पर उमड़ी स्नान करने वालों की भीड़
बक्सर ब्यूरो
पटना /बक्सर । कोरोना में मौजूदा संक्रमण का प्रभाव इस स्नान पर भी देखने को मिला। बक्सर के रामरेखा घाट पर जहाँ लोग स्नान करने नहीं आये वहीँ पटना के गायघाट व भद्र घाट पर स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ी । हालाँकि कोरोना काल में अबतक गंगा घाटों पर सन्नाटा पसरा रहा ।

गंगा दशहरा अर्थात गंगा के अवतरण का दिन। बक्सर से पतित पावनी गंगा के अवतरण का अतीत जुड़ा हुआ है। पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान वामन जिनका जन्म बक्सर में हुआ था। उन्हीं के चरण से निकल कर ब्रह्मा जी के कमंडल मे समाई थीं। जिसकी वजह से गंगा का पहला नाम विष्णु पद्दोदकी है। उन्हें के अवतरण दिवस को गंगा दशहरा कहा जाता है। इस तिथि को छोटी काशी अर्थात बक्सर में स्नान का बड़ा मेला होता है।

 

कोरोना में मौजूदा संक्रमण का प्रभाव इस स्नान पर भी देखने को मिला। प्रशासन ने 20 जून शहर के प्रमुख घाटों पर सिपाही और दंडाधिकारियों की तैनाती कर रखी है। इस वजह से आने वाले श्रद्धालुओं को समस्या का सामना करना पड़ा। आने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस ने लौटा दिया । वैसे हर बार की अपेक्षा इस वर्ष गिनती के लोग ही ग्रामीण इलाकों से पहुंचे । शहर के सबसे महत्वपूर्ण पौराणिक रामरेखा घाट पर ऐसे नजारे देखने को मिले। मुख्य गेट से लेकर घाट तक पुलिसकर्मी और पदाधिकारी जगह-जगह तैनात दिखे। जो घाट तक जाने वालों को रोक रहे थे । हालांकि लोग कम आए थे। क्योंकि दो दिन पहले सदर एसडीओ ने नोटिस जारी कर लोगों को आगाह कर दिया था । गंगा दशहरा पर प्रशासन की मुस्तैदी से स्नान में व्यवधान पड़ा और लुकछीप कर लोगों ने स्नान किया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *