विजय शंकर 

पटना : बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने बिहार के लिए इथेनॉल आपूर्ति का कोटा बढ़ाए जाने का स्वागत किया है । इस प्रयास के लिए आज अध्यक्ष पी० के० अग्रवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य रामाशंकर प्रसाद ने उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से उद्योग भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया ।

चैम्बर अध्यक्ष पी0 के0 अग्रवाल ने बताया कि पहले बिहार का कोटा लगभग 18 करोड़ लीटर का था जिसमें इथेनॉल का अधिकतम 6 इंडस्ट्रीज ही लगाए जा सकते थे । अब इसका कोटा बढ़ाए जाने से इथेनॉल का 17 उद्योग के लगाने का रास्ता साफ हो गया है । यह माननीय उद्योग मंत्री, बिहार एवं बिहार सरकार के प्रयासों का प्रतिफल है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है l

श्री अग्रवाल ने बताया कि राज्य में अधिकाधिक उद्योग लगने से राज्य के आर्थिक विकास को बल मिलेगा तथा रोजगार का सृजन होने से अधिकाधिक लोगों को रोजगार मिलेगा  जिसकी बिहार में काफी आवश्यकता है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *