सीसी टीवी के फुटेज और घायल लोगों के बयान के आधार पर पुलिस सभी साक्ष्य जुटाने में लगी है

 

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
बेगूसराय : बेगूसराय में बाइक सवार दो युवकों ने मंगलवार की शाम अलग-अलग जगहों पर 11 लोगों को गोली मार दी जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है और शेष सभी घायलों का निजी नर्सिंग होम व अस्पतालों में इलाज चल रहा है.। मृतक चंदन कुमार पूर्व पंचायत प्रतिनिधि था । दोनों अपराधी युवक जिस तरह से 30 किलोमीटर के दायरे में सड़क के किनारे गोली चलाते हुए आगे बढ़ते चले गए , यह पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है । मिले सीसी टीवी के फुटेज से पुलिस सभी साक्ष्य जुटाने में लगी है मगर देर रात तक पुलिस के हाथ खाली रहे और कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई ।

जानकारी के अनुसार पहली घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना में हुई और यहां बाइक सवार दोनों साइकों शूटर्स ने तीन राहगीरों को गोली मार दी. जिसमें एक घायल शख्स किसी निजी फाइनेंस कंपनी का कर्मी है.। दूसरी घटना तेघरा थाना क्षेत्र के आधारपुर के समीप एनएच-28 पर हुई जहाँ दीपक कुमार और विकास कुमार को अलग-अलग जगहों पर गोली मार दी गई । दोनों का प्राथमिक उपचार तेघड़ा पीएचसी में कराया गया जिसके बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । इसके अतिरिक्त अन्य घायलों में अमरजीत , गौतम कुमार व नीतीश कुमार पिता राजेश महतो का नाम सामने आया है । जो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक बाइक पर दो युवक सवार दिख रहे हैं जो फायरिंग करते हुए जा रहे हैं । पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।
उधर, बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने ये तो नहीं बताया है कि कुल कितने लोगों को गोली मारी गयी है लेकिन घटना की पुष्टि की है । एसपी ने बताया है कि बाइक सवार दो बदमाश एनएच पर घटना को अंजाम दे रहे हैं. पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले भर में पुलिस टीम नाकेबंदी कर छापेमारी कर रही है। सभी घायलों और मृतक की पहचान कर ली गयी है। घायलों में 1. विशाल सोलंकी, 2. रंजीत कुमार, 3. प्रशांत कुमार रजक, 4.नीतीश कुमार, 5.अमरजीत कुमार, 6. गौतम कुमार, 7. भरत यादव, 8. नीतीश कुमार, 9. जीतू पासवान शामिल है। जबकि मृतक की पहचान गोपाल सिंह के 30 वर्षीय बेटे चंदन कुमार के रुप में हुई है जो सोकहरा का रहने वाला था। बेगूसराय एसपी ने 10 लोगों को गोली लगने और एक की मौत की पुष्टि की है।
बेगूसराय जिला में गोलीबारी से सनसनी पैदा करने वाला क्या उजला मोटरसाइकिल पर उजला शर्ट व काला रंग का पैंट, पीछे पीला रंग का टी शर्ट पहने युवक था । पुलिस और प्रत्यक्षदर्शी के बीच चर्चा बना हुआ है।कौन था और क्या था ऊनलोगों का मकसद, पुलिस समझ नही पा रही है। बछवाड़ा के गोधना से शुरू कर बरौनी थर्मल चौक तक अपराधियों का तांडव होता रहा और पुलिस अलर्ट नही हुई यह आश्चर्य का विषय है। पुलिस की सक्रियता को चुनौती देते हुए अपराधियों ने ये साबित कर दिया कि यहां लोगों की सुरक्षा में पुलिस कितना सक्रिय है? 30 किलोमीटर तक गोली चली, घायल हुए लोग लेकिन पुलिस जगी नही । बेगूसराय से औद्योगिक नगरी में डीआईजी से लेकर थाना तक अति आधुनिक वाहन और तंत्र मौजूद हैं फिर भी अपराधी भाग निकले ।

घायल की पहचान तेयाय ओपी अन्तर्गत बुरहीवन निवासी ब्रजकिशोर पाठक का पुत्र गौतम कुमार तथा मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर कोठी राजेश महतो का पुत्र नितीश कुमार व बरौनी फ्लैग अमरजीत कुमार के रूप में किया गया लोगों ने बताया कि नितिश कुमार भारत फाइनेंश कम्पनी में काम करता है और बछवाड़ा में अपना काम पूरा करने के बाद पैसा जमा करने के लिए दुलारपुर स्टेट बैंक के पीछे अपना कार्यालय जा रहा था । उसी दौरान बछवारा की ओर से एक उजले रंग की मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे जिसने फायरिंग की । उसने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति जो मोटरसाइकिल चला रहा था वह उजला रंग का शर्ट व काला रंग का पैट व जो पीछे बैठा था वह पीला रंग का टी शर्ट पहने हुए था। गोधना स्कूल के समीप पहुंचते ही गोली चला दी और तेघरा की ओर चलते बना । गोली लगने से नीतीश कुमार घायल होकर एनएच 28 सड़क के किनारे गिर गया. वही बरौनी फ्लैग निवासी अमरजीत कुमार को गोधना ठाकुरवाड़ी के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया।

वही बछवाड़ा थाना व तेघड़ा थाना के सीमा समीप पर गौतम कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगो द्वारा तीनो घायलो को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अपराधियों ने इसी तरह पिपरा देवास के एक युवक को गोली मार दी जिससे उसकी मौत इलाज के क्रम में हो गई। मृतक चंदन कुमार पूर्व पंचायत प्रतिनिधि था। इसी तरह अपराधियों ने मल्हीपुर चौक पर गोली चलाई जिसने 3 लोग घायल हो गए ।बरौनी थर्मल चौक पर गोलीबारी में भारत याद घयल है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *