बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण का मतदान शनिवार को होने जा रहा है। उसके बाद 22 अप्रैल को छठे चरण के मतदान के लिए प्रचार हेतु भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने बंगाल में डेरा डाल दिया है। आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल आ रहे हैं। शाह चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी पहली जनसभा सुबह 11:30 बजे नदिया जिले के तेहट में होगी जबकि दूसरी जनसभा अपराह्न 1:00 बजे इसी जिले के कृष्णानगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में होनी है। तीसरी जनसभा अपराह्न 3:00 बजे बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र में होगी जबकि आखरी जनसभा शाम 4:30 बजे खरदह में होनी है।
उसके बाद वह बालीगंज टाउन हॉल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शाम 7:30 बजे मीटिंग करेंगे और रात 8:15 बजे चौरंगी विधानसभा में भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी मीटिंग होनी है।
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बंगाल में हैं। दोपहर 12:30 बजे बर्दवान के केतुग्राम विधानसभा क्षेत्र में उनकी पहली जनसभा होगी जबकि रोड शो अपराहन 3:00 बजे पानागढ़ में होना है। दूसरा रोड शो दमदम उत्तर विधानसभा क्षेत्र में शाम 5:00 बजे होगा। उसके बाद वह भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अलग से मीटिंग करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *