बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के चुनावी सरगर्मी में राजनीतिक नेताओं के बीच जुबानी जंग तो चल ही रही है। शनिवार शाम तो एक अलग ही जंग देखने को मिली। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हावड़ा रैली में एक सांड घुस गया और जिसे सामने पाया उसी को मारने के लिए दौड़ने लगा। इसकी वजह से रैली में कुछ देर के लिए भागम भाग की स्थिति बन गई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है जिसे लेकर लोग मुख्यमंत्री का जमकर मजाक बना रहे हैं। कुछ लोग तो यहां तक लिख रहे हैं कि हिंदुत्व का फर्जी ढोंग कर रही ममता बनर्जी को सबक सिखाने के लिए शिव जी ने अपने नंदी को भेज दिया है। दरअसल हुआ यह कि शनिवार शाम के समय हावड़ा में ममता बनर्जी की रैली थी। साल्किया इलाके में हो रहा यह रोड शो जब अपनी समापन की ओर था तभी एक सांड लोगों की रैली के बीच घुस गया और जो भी सामने मिला उसे मारने के लिए दौड़ने लगा। उस समय ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर बैठकर शिवपुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के समर्थन में रैली कर रही थीं। काजीपाड़ा से सम्मीलन पार्क तक मुख्यमंत्री की रैली हुई। उसी में घुसकर सांड ने तांडव मचाना शुरू कर दिया। पुलिस और तृणमूल कार्यकर्ताओं ने काफी मशक्कत के बाद सांड को दूसरी ओर भगाया जिसके बाद रैली दोबारा शुरू हुई। हालांकि मुख्यमंत्री काफी आगे थी और इस पूरी घटना का उन पर कोई असर नहीं हुआ। इसका वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर तेजी से साझा किया जा रहा है।