बंगाल ब्यूरो
कोलकाता । कोयला तस्करी मामले में जांच कर रही सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के यूथ विंग के नेता विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है। सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
सीबीआइ सूत्रों के अनुसार विनय के खिलाफ एक एलओसी पहले जारी की गई थी क्योंकि वह कोयला तस्करी मामले में फरार है। उसके खिलाफ सीबीआइ ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है। अधिकारी ने कहा कि अब विकास के खिलाफ एलओसी भी जारी कर दिया गया है।सीबीआइ ने इस तस्करी गिरोह के कथित मुख्य सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के जनरल मैनेजर अमित कुमार धर और जयेश चंद्र राय, ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, क्षेत्र के सुरक्षा निरीक्षक कुनुस्तोरिया धनंजय राय और एसएसआइ व प्रभारी कजोरा क्षेत्र देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
इस मामले में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक पर भी वसूली के आरोप हैं।