बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में छठ पूजा की रात नियमों को दरकिनार कर हुड़दंगई करने वाले सैकड़ों लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से गुरुवार दोपहर जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि कुल 27.7 किलो पटाखे जब्त किए गए हैं। इसके अलावा 4.2 लीटर अवैध शराब की जब्ती भी हुई है। 153 लोगों को कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों को दरकिनार कर सड़कों पर समस्या खड़ी करने वाले दो हजार 481 लोगों का चालान काटा गया है और नौ गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि छठ पूजा की रात लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस विशेष तौर पर सावधानी बरतती है और धरपकड़ अभियान चलाए जाते हैं ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे। इसी कड़ी में बुधवार शाम जब डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया था उसके बाद पुलिस ने महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में उक्त कार्रवाइयां की है।