बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय के तबादले को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच टकराव जारी है। चक्रवाती तूफान यास को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी के बीच टकराव के बाद बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय को केंद्र सरकार ने नई जिम्मेदारी दी है। उन्हें 31 मई की सुबह 10 बजे से पहले दिल्ली में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है।
लेकिन सूत्रों के अनुसार बंगाल सरकार उन्हें रिलीव नहीं कर रही है। वह दिल्ली नहीं जा रहे हैं। वह सोमवार को नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में यास चक्रवाती तूफान और कोरोना महामारी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में राज्य के विभिन्न विभाग के सचिव भी शामिल होंगे।
इससे पहले बंगाल में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से अलापन अलापन बंद्योपाध्याय का कार्यकाल बढ़ाने का आग्रह किया था। केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने 24 मई को तीन महीने बढ़ाने के आदेश दिए थे। बतौर मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा था, लेकिन दिल्ली तबादला किए जाने के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार बंगाल सरकार केंद्र सरकार के फैसले को अदालत में चुनौती दे सकती है। इस बीच, सूचना आ रही ही है कि मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने इस्तीफा देने का मन बना लिया है, हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।