बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। राज्य के श्रम राज्यमंत्री जाकिर हुसैन पर बुधवार रात मुर्शिदाबाद के निमतीता रेलवे स्टेशन पर हुई बमबारी की जांच राज्य सीआईडी को सौंप दी गई है। गृह विभाग के आदेश पर सीआईडी के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। स्थानीय पुलिस को जांच के सारे दस्तावेज सीआईडी अधिकारियों को सौंपने को कहा गया है। इसके साथ ही बॉम्ब स्क्वाड और फॉरेंसिक अधिकारियों की टीम को मौके पर जाकर जांच के आदेश दिए गए हैं। नमूने संग्रह किए जाएंगे और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है। राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने सारे दस्तावेजों को एकत्रित कर आईडी पर जानकारी दी है।
उल्लेखनीय है कि श्रम राज्यमंत्री के साथ-साथ उनके 12 अन्य सहयोगी भी घायल हुए हैं जिन्हें मुर्शिदाबाद से कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है। वारदात के बाद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और राजनीतिक तकरार भी तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर राज्य की बदहाल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। मंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया है कि मवेशी तस्करों के खिलाफ उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसके बाद उन पर हमले का खतरा था। वह सच साबित हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *