बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। कड़ी सुरक्षा के बीच पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान 30 विधानसभा क्षेत्रों में जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्ला भाषा में ट्वीट कर इन क्षेत्रों में लोगों को बढ़-चढ़कर वोटिंग की अपील की है। सुबह 7:00 बजे से वोटिंग की शुरुआत हुई है। राज्य भर के कुल 10620 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। सुरक्षा के लिए 697 कंपनी सेंट्रल फोर्स की तैनाती की गई है। सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम है जहां से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं और उनके खिलाफ उन्हीं के कैबिनेट के पूर्व मंत्री तथा कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। संभावित हिंसा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगाई है। इसके पहले 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग हुई थी और कुल 89 फ़ीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
लोग परिवर्तन के पक्ष में वोट दे रहे हैं : शुभेंदु अधिकारी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार सुबह मतदान के बाद जीत का दावा किया है। 66 नंबर बूथ पर उन्होंने वोटिंग की जिसके बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग और नंदीग्राम के लोग परिवर्तन के पक्ष में वोटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। लोग भाजपा को वोट दे रहे हैं। मेरी जीत भाजपा की जीत होगी। लोग प्रधानमंत्री के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल के लोग तुष्टिकरण के खिलाफ विकास को वोट दे रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द परिणाम सामने आए। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरे क्षेत्र में जमकर प्रचार किया है। उनके खिलाफ माकपा के उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी और तृणमूल के उम्मीदवार के तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं। ममता ने पूरे क्षेत्र में भ्रष्टाचार हिंसा और अपराध के अलावा और कुछ नहीं दिया है। इसलिए लोग इस बार भारतीय जनता पार्टी को ही चुनेंगे।
भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु और माकपा की मीनाक्षी ने दिया वोट
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के चुनावी समर की सबसे दिलचस्प सीट नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी और कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी ने वोट दे दिया है। गुरुवार सुबह बाइक पर सवार होकर शुभेंदु अधिकारी वोट देने पहुंचे। नंदीग्राम के एक मतदान केंद्र में उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।
इधर मीनाक्षी मुखर्जी ने भी वोट दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक हर जगह ठीक से वोटिंग हो रही है। कुछ जगहों पर माकपा कांग्रेस के पोलिंग एजेंट को नहीं बैठने दिया गया। हालांकि अच्छी बात यह है कि सुरक्षा बढ़ाई गई है और लोग बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं। इधर बांकुड़ा के कुछ मतदान केंद्रों पर भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट को नहीं बैठने देने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर लगा है।