संध्या मुखर्जी को देखने सपकारी अस्पताल पहुंची मुख्यमंत्री, कहा : नहीं है बेहतर व्यवस्था, दूसरे अस्पताल में किया जा रहा शिफ्ट
बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पद्म पुरस्कार ठुकरा कर सुर्खियों में आई पश्चिम बंगाल की मशहूर गायिका संध्या मुखर्जी की तबीयत बिगड़ गई है। वह कोरोना संक्रमित हैं। उनकी हालत इतनी गंभीर है कि उन्हें गुरुवार को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। वहां भर्ती करने के बाद उनकी कोरोना जांच की गई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें फेफड़ों में संक्रमण है। बुधवार शाम को उनकी तबियत बिगड़ गई थी जो गुरुवार को गंभीर हो गई है।
पता चला है कि गायिका को एसएसकेएम के वुडबर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, केंद्र के पद्म सम्मान को ठुकराने के बाद वह भावनात्मक रूप से थोड़ा टूट गई थीं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार शाम फोन पर उनसे बात की थी। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने फोन पर उनकी बेटी से भी बात की थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि राज्य सरकार उनके इलाज से संबंधित किसी भी जरूरत में मदद करेगी।
पता चला है कि बुधवार की रात वह शौचालय में गिर गई थीं। इसके बाद वह गंभीर हुई हैं। उन्हें पहले से ही सांस लेने में समस्या थी। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनके दोनों फेफड़ों में संक्रमण है। वह बुखार से भी पीड़ित हैं। उन्हें गुरुवार दोपहर ग्रीन कॉरिडोर से एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश के तुरंत बाद उनके इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।
संध्या मुखर्जी को देखने सपकारी अस्पताल पहुंची मुख्यमंत्री, कहा : नहीं है बेहतर व्यवस्था, दूसरे अस्पताल में किया जा रहा शिफ्ट
कोरोना संक्रमित होने की वजह से गंभीर रूप से बीमार राज्य की मशहूर गायिका संध्या मुखर्जी को देखने गुरुवार शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची। सीएम के निर्देश पर ही संध्या मुखर्जी को राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन उनसे मिलने के बाद ममता ने बताया कि उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए बाईपास के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने खुद स्वीकार किया कि सरकारी अस्पताल के जिस वार्ड में वह भर्ती हैं वहां कोरोना चिकित्सा की बेहतर व्यवस्था नहीं है।
वुडबर्न के केबिन नंबर 103 में संध्या भर्ती हैं। उनके इलाज के लिए सात सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। गुरुवार शाम मुख्यमंत्री ने एसएसकेएम में प्रवेश करते ही डॉक्टर सोमनाथ कुंडू, असीम कुंडू और नीलाद्री सरकार से बात की। उन्होंने गायिका की शारीरिक स्थिति के बारे में पूछताछ की। उनको फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है।