हादसे में घायल हुई सीएम ममता बनर्जी सिर पर पट्टी बांध मौजूद रहीं झंडोत्तोलन पर
बंगाल ब्यूरो
कोलकाता, 26 जनवरी । आज देश 75 वा गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर कोलकाता के राजपथ कहे जाने वाले रेड रोड पर तिरंगा फहराया गया है। राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस ने तिरंगा फहराया है और यहां परेड की सलामी ली है। राज्यपाल के झंडा फहराने के साथ ही राष्ट्रगान हुआ और कोलकाता पुलिस तथा भारतीय सेना की ओर से परेड कर सलामी दी गई। कोलकाता पुलिस की ओर से शानदार झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें पुलिस के जवानों ने मोटर बाइक पर शानदार करामात दिखाई।
गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उपस्थित थीं। दो दिन पहले ही जिला सफर से लौटते समय गाड़ी में अचानक ब्रेक लगने की वजह से उनके माथे पर चोट लगी थी। इस कारण उनके सिर पर पट्टी लगी हुई थी।राज्य सरकार की ओर से भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं कन्याश्री, खेलश्री, युवाश्री, स्वास्थ्य साथी समेत अन्य योजनाओं की झांकी प्रस्तुत की गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति हुई जिसे देखने के लिए रेड रोड पर बनाए गए समारोह स्थल पर करीब 2000 से अधिक अतिथि उपस्थित थे। सड़क के चारों ओर आम लोगों की भारी भीड़ भी उमड़ी थी जिन्होंने परेड देखी है।