बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज से उत्तर बंगाल दौरे पर हैं। भाजपा सांसद पर बंगाल को विभाजित करने के लग रहे आरोपों के बीच राज्यपाल का यह दौरा अपने आप में सुर्खियां बन गया है। धनखड़ ने सोमवार से उत्तर बंगाल का एक सप्ताह का दौरा शुरू करने की घोषणा की है। दूसरी ओर, दिनहाटा थाने में भाजपा सांसद जॉन बार्ला के बयान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
राज्यपाल ने खुद ट्वीट करके उत्तर बंगाल के दौरे पर निकलने की जानकारी दी है। उनका कहना है कि वे सोमवार को दोपहर में उत्तर बंगाल के दौरे पर निकलेंगे। इस दौरान मीडिया से भी बातचीत करेंगे। वह आज दोपहर 1.40 बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचें।
बता दें कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ और ममता सरकार के रिश्ते पहले ही काफी तल्ख चल रहे हैं। उन्होंने ममता सरकार की अपील को ठुकराते हुए चुनाव के बाद हुई हिंसा से ग्रस्त इलाकों का दौरा किया था। अब वे एक बार फिर उत्तरी बंगाल के दौरे पर निकल रहे हैं। राज्यपाल का दार्जिलिंग जाने का भी कार्यक्रम है। राज्यपाल हाल में दिल्ली दौरे से लौटे हैं। दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दो बार मुलाकात की थी। उत्तर बंगाल के दौरे के पहले राज्यपाल ने फिर ममता बनर्जी की सरकार पर हिंसा को लेकर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है।