बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा आरजेडी ने पहले ही कर दी थी। अब जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने भी यहां ताल ठोकने की तैयारी कर ली है। मांझी दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता आ रहे हैं जहां संगठन के पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों पर बैठक करेंगे। हम के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने बताया है कि राजधानी कोलकाता के साथ-साथ राज्य के जिन क्षेत्रों में बिहार वासियों की संख्या ज्यादा है वहां उम्मीदवार उतारने की तैयारी की जा रही है।
प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा सिंह के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही पार्टी कितने उम्मीदवार चुनाव में उतार सकती है इस बारे में फैसला लेंगे।
बंगाल में पार्टी किस दल के साथ गठबंधन करेगी, कहां-कहां चुनाव लड़ेगी यह निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष को करने हैं। बता दें कि मांझी की विधानसभा चुनाव के बीच यह पहली बंगाल की यात्रा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम पहले ही कह चुके हैं कि वे पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव में हाथ आजमाएंगे। इसके लिए प्रत्याशियों का चयन किया जा रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि अपनी पहली बंगाल यात्रा के दौरान जीतन राम मांझी प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा सकते हैं।
गौर हो कि पिछले साल संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के चार प्रत्याशी विधायक बने हैं। इसमें एक बिहार सरकार में मंत्री भी हैं। बिहार में उनका गठबंधन एनडीए के साथ है लेकिन बंगाल में ऐसे किसी भी गठबंधन के आसार नहीं है।