बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को दो परिवर्तन यात्राओं को हरी झंडी दिखाने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जब बीरभूम जिले में परिवर्तन यात्रा के उद्घाटन के समय मंच पर भाषण देने के लिए चढ़े तो उनका माइक बंद हो गया। इसे लेकर उन्होंने साजिश की ओर इशारा किया और दूसरे पोडियम पर जाकर भाषण देते हुए कहा कि कोई चाहे कितना भी साजिश रच ले, लेकिन उनका इरादा बदलने वाला नहीं है। बीरभूम में स्थित मशहूर तारापीठ शक्तिपीठ में पूजा अर्चना के बाद चिल्लर मैदान से भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना की। हालांकि इसके पहले जब वह मंच पर संबोधन के लिए चढ़े तो उनका माइक बंद हो गया। वह तुरंत दूसरे स्टेज पर चले गए और वहां से संबोधन करना शुरू किया। इसके बाद नड्डा ने कहा कि विरोधी किसी भी तरह का षड्यंत्र रचें, लेकिन हमारा संदेश स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि हमारा मंच बदल सकता है लेकिन इरादे नहीं। राज्य में अब परिवर्तन की जरूरत है।